HOW TO APPLY CORONA E-PASS कोरोना E-पास ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे
कोरोना काल में किसी भी राज्य में आने जाने के लिय e पास बनवाना आवश्यक हो गया हैै इसलिय भारत सरकार द्वरा इस कार्य को जल्दी से जल्दी पूर्ण करने के लिये एक वेब साईट उपलब्ध करायी गयी हैै हम आपको बताते हे कि कैसे यह पास कैसे बनवाया जाए
(NOTE-अनावश्यक कार्य के लिय कृप्या पास के लिये अप्लाई नहीं करे )
E-PASS APPLY करने के लिये आधिकारिक वेब साईट https://serviceonline.gov.in पर जाए।
1- select state to apply e-pass
2-state select करने के बाद एक लिंक नीचे आयेगा जहा आपको क्लिक करना हैै I
3-E पास अप्लाई करने के लिय क्रमशः सभी जानकारियों को भरे
आवेदक का नाम
पिता का नाम
उम्र
पिता का नाम
उम्र
लिंग मोबाइल नंबर
ईमेल अड्रेस पहचान पत्र
पहचान पत्र संख्या ( आधार कार्ड / वोटर आई ० डी ० / चालक अनुज्ञप्ति / पासपोर्ट / पैन कार्ड / सरकारी आई ० डी ०)
यात्रा / e-Pass की वैधता (दिनांक और समय से) - कम से कम 30 मिनट आगे का चुने।
वाहन पास का प्रकार यात्रा / e-Pass की वैधता (दिनां एक तरफाएक तरफा दो तरफा (वापसी)
ईमेल अड्रेस पहचान पत्र
पहचान पत्र संख्या ( आधार कार्ड / वोटर आई ० डी ० / चालक अनुज्ञप्ति / पासपोर्ट / पैन कार्ड / सरकारी आई ० डी ०)
यात्रा / e-Pass की वैधता (दिनांक और समय से) - कम से कम 30 मिनट आगे का चुने।
यात्रा / e-Pass की वैधता (दिनांक और समय तक)
वाहन का प्रकार
वाहन निबंधन संख्या
यात्रियों की संख्या ड्राइवर सहित
संचालन का प्रकार
यात्रा का प्रयोजन
प्रयोजन का प्रकार
प्रयोजन का कारण / प्रयोजन की विवरणी (संबंधित संदर्भ दस्तावेज अपलोड करना सुनिश्चित करें)
प्रस्थान स्थल (जिला / अनुमंडल के अंदर का जहाँ आवेदन देना चाहते हैं) *
गंतव्य स्थल एवं जिला*
वर्तमान पता (इसके अनुसार ही आवेदन जमा करने का जिला / अनुमंडल चुनना सुनिश्चित करें)
निर्धारित रूट
दो तरफा (वापसी)
जिला (जहाँ आवेदन देना चाहते हैं)
अनुमंडल (जहाँ आवेदन देना चाहते हैं)
आवेदक का फोटो (साइज: 20KB से 350KB तक और फॉर्मेट: jpg, jpeg और png होना चाहिये)
0 Comments