PAN CARD ONLINE APPLY 2020 I PAN
CARD KE LIYE KAISE APPLY KARE I PAN
CARD FREE APPLY
-पेन कार्ड नंबर 10 डिजिट की एक
यूनीक संख्या होती है पैन कार्ड आपके फोटो और जन्मतिथि के पहचान पत्र का कार्य
करता है आज के समय बैंक में खाता खुलवाने ,शेयर मार्किट में काम करने और बहुत सारी
सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिये पेन कार्ड का होना आवश्यक हो गया है I
PAN CARD ONLINE APPLY 2020 MOBILE SE PAN CARD KAISE APPLY KARE
आज के
समय में पेन कार्ड बनवाना आसान होता जा रहा है I पहले
पेन कार्ड बनाने में 1 महीने से ज्यादा का समय और करीब 150/- रु. लग जाते थे पर आज
के समय में पेन कार्ड 5 मिनट के अंदर मिल जाता है बस आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिये जो आपके मोबाइल
नंबर से लिंक भी होना चाहिये I
अब आप
अपने इंस्टेंट पेन कार्ड के लिए खुद ऑनलाइन apply कर सकते है जिसके लिए आपको कोई
फीस भी नहीं देनी होगी और यह पेन कार्ड बनने में बस 5 मिनट का समय लगता है जिसको
आप download कर के प्रिंट भी कर सकते है I हम आपको आज इंस्टेंट फ्री पेन कार्ड कैसे
अप्लाई स्टेप by स्टेप बताएँगे I
HOW TO APPLY PAN CARD ONLINE PAN CARD ONLINE
APPLY KAISE KARE
1-सबसे
पहले अपने
कंप्यूटर के ब्राउजर पर इनकम टैक्स इंडिया कि आधिकारिक वेबसाइट (INCOME TAX) टाइप
करनी होगी I
3- instant pan through aadhar पर
क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा जहाँ नया पेन कार्ड अप्लाई करने के लिए get new pan पर क्लिक करना होगा I
![]() |
how_to_apply_pan_card |
4-यहाँ आपको अपना आधार नंबर भरना होगा और chaptcha code भरके i confirm that पर टिक करके otp generate करनी होगी I टिक करने से पहले नीचे
दी गई शर्तो को ध्यान से पढ़ ले I
शर्त 1-आपका पहले पेन कार्ड नहीं होना चाहिये
2-मोबाइल नंबर
आधार कार्ड से लिंक होना चाहिये
3-आधार कार्ड पर
पूरी जन्मतिथि होनी चाहिये
4-पेन कार्ड apply करने की तारीख तक आप माइनर नहीं होने चाइये
![]() |
how_to_apply_pan_card |
5- generate aadhar otp पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा
जहाँ आपको अपना one time password डालना होगा यह otp आपके आधार से लिंक
मोबाइल no पर जायेगी I
![]() |
how_to_apply_pan_card |
6-otp कन्फर्म होते ही आधार कार्ड की सारी डिटेल ओपन हो
जायेंगी जिस डिटेल से आपका पेन कार्ड बनेगा I यहाँ i accept पर tick करके पेन कार्ड बनने के लिए
submit pan request पर क्लिक करना होगा I
![]() |
how_to_apply_pan_card |
7-submit pan request पर क्लिक करते ही आपके पेन कार्ड बनने
कि request चली जायेगी I
8-अपने पेन कार्ड का status देखने के लिए आपको पुनः होम पेज
पर आकर इंस्टेंट पेन कार्ड पर क्लिक करना होगा यहाँ check status/download pan पर
क्लिक करना होगा I
![]() |
how_to_apply_pan_card |
9-यहाँ आपको अपना आधार नंबर और captcha भरना होगा और submit
करना होगा I
![]() |
how_to_apply_pan_card |
10-अब आपको अपना otp डालना पड़ेगा,otp डालते ही आपका status
पता लग जायेगा और पेन कार्ड बनते ही
download pan card का आप्शन आ जायेगा जिस पर क्लिक करते ही pan card download हो जायेगा I
![]() |
how_to_apply_pan_card |
11-pan card का पासवर्ड आपकी जन्मतिथि होगी I
आधार नंबर द्वारा कार्ड download कैसे करे
लैपटॉप/कंप्यूटर को मोबाइल से कैसे कंट्रोल करे
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनवाए
मुद्रा योजना क्या है कैसे apply करे
अपने नाम कि रिंगटोन कैसे बनाये
1 Comments
ReplyDeleteNice artical