नियम के अनुसार किसी भी देश में जाने के लिए उस देश की अनुमती लेनी होती है
यही अनुमती वह देश वीजा के रूप में देता है I वीजा यह प्रमाणित करता है कि वीजा धारक उस देश में कितने समय के लिए रह सकता है I वीजा समय ख़तम होने तक आपको वह देश
छोड़ना आवश्यक होता है I प्रत्येक देश अपने
देश भिन्न भिन्न काम के लिए आने वाले लोगो के लिए एक अलग तरह का वीजा देते है I
ऐसा ही एक वीजा h1b visa होता है जो USA के द्वरा दिया जाता है I जिसको USA में जाने वाले भारतीय ज्यादा पसंद करते है I h1b visa USA के द्वारा दिया जाने वाला एक गैर अप्रवासी वीजा होता है I h1b visa USA की कम्पनी को भिन्न व्यवसायों में विदेशी कामगारों को अस्थायी रूप से अपने देश में नौकरी देने और रहने कि परमिशन देता है I
H1b visa kya hota hai
h1b visa केवल नौकरी पेशा ,स्किल्ड लेबर आदि को ही दिया जाता है I इसके लिए आप
खुद अप्लाई नहीं कर सकते वल्कि जो कंपनी आपको अपने यहाँ बुलाना
चाहती है उसको आपकी ओर से अप्लाई करना पड़ता है यदि आपको नौकरी से हटा दिया जाता है
तो नये नियोक्ता को आपके h1b visa के लिए apply करना होगा I
Visa types
Immigrant visa आव्रजन वीजा –आव्रजन वीजा उनको दिया जाता है जो हमेशा के लिए उस देश में रहना
चाहते है I
Non-immigrant visa गैर आव्रजन वीजा- गैर आव्रजन वीजा उनको दिया जाता है जो किसी काम व्यापर आदि के लिए उस देश में कुछ समय के लिए रुकना चाहते है I
अपने नाम कि रिंगटोन कैसे बनाये
H1b visa validity
H1b visa भी इसी तरह का USA के द्वरा दिया जाने वाला एक गैर अप्रवासी वीजा होता है I h1b
visa तीन साल के लिए दिया जाता है जिसको
तीन साल होने पर और तीन साल के लिये बढाया जा सकता है I एक बार छ साल पूरे होने पर
आपको अपने देश वापिस आना पड़ता है पर इन छह
सालो में USA के ग्रीन कार्ड के लिये अप्लाई कर सकते हो I एक बार वीजा के समय ख़तम होने के बाद
आपको पुनः 1 साल के लिय अपने देश आना होगा
और 1 साल पूरे होने के बाद आप दोवारा अप्लाई कर सकते हो I
H1b visa process
H1b visa का आवेदन दो तरह से किया जाता है i
1-नियमित प्रक्रिया-यह प्रक्रिया वीजा प्राप्त करने कि ज्यादा प्रभावी
प्रक्रिया है लेकिन यह एक लम्बा प्रोसेस होता है और इस प्रक्रिया में वीजा देने कि
कोई समय सीमा निर्धारित नहीं कि गई है I
2-प्रीमियम प्रक्रिया-प्रीमियम प्रक्रिया वीजा प्राप्त करने कि एक तेज विधि है पर अमेरिकी सरके इस प्रक्रिया के ज्यादा नियमित प्रक्रिया से कुछ ज्यादा पैसे चार्ज करती है I
H1b visa processing fees
h1b visa के लिए 190 us doller देने होते है जो वीजा नहीं मिलने पर भी
वापिस नहीं होते है मतलब non-refundable होते है I
Benefits under H1B visa
-वीजा धारक अमेरिका के जिस राज्य में काम कर रहा होता है वहा के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए apply कर सकता है I
- वीजा धारक अमेरिका में
अपना पर्सनल बैंक खाता खुलवा सकता है I
- वीजा धारक अमेरिका में
अपनी कार खरीद सकता है I
-- वीजा धारक अमेरिका में प्रॉपर्टी खरीद सकता है I
USA सरकार हर साल सिर्फ 85000 H1b visa आवेदन ही स्वीकार करती है जिसमे से 20000 आवेदन उन लोगो के लिए रिज़र्व रखे जाते है जिन्होंने अपनी पढाई USA में रहकर वही के किसी कॉलेज से कि हो हलाकि h1b visa के लिए प्रतिवर्ष लाखो में आवेदन आते हैI यह वीजा किनको दिया जाएगा इसका चुनाव एक लाटरी प्रक्रिया के द्वरा होता I
Other visa -अन्य वीजा
B1/B2- यह विजिटर्स, टूरिस्टों को दिया जाता है I
F1/M1-यह वीजा अमेरिका में पढने जाने वाले स्टूडेंट्स हो दिया जाता है I
L1-किसी व्यापर आदि के सम्बन्ध में अमेरिका जाने वालो को दिया जा सकता है
H4-आश्रितों के लिए दिया जाता है I
H1B-स्किल्ड वर्कर्स के लिए दिया जाता है I
O1-आर्टिस्ट आदि के लिए दिया जाता है I
EB5- इन्वेस्टर वीजा
H1b visa news
ये भी पढ़े -
आधार नंबर द्वारा कार्ड download कैसे करे
लैपटॉप/कंप्यूटर को मोबाइल से कैसे कंट्रोल करे
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनवाए
मुद्रा योजना क्या है कैसे apply करे
0 Comments