गैस उपभोक्ताओं तक रसोई गैस जल्दी पहुच सके इसलिए सरकार और गैस प्रदाता कंपनी भी नये नये कदम उठा रही है I हाल ही में whatsaap के माध्यम से रसोई गैस बुक करने कि सुविधा भी इसी क्रम में उठाया गया कदम था I अगर आप भी जानना चाहते है कि whatsaap के माध्यम से गैस कैसे बुक कराये तो इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है I
whatsaap se gas kaise book kare
रसोई गैस सभी के घर तक पहुच सके इसलिए 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के बलिया से उज्ज्वला योजना कि शुरुआत कि थी इस योजना का उदेश्य देश के गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करना है I
जनसँख्या के हिसाब से भारत चाइना के बाद दूसरे नंबर पर आता है और इतने अधिक जनसँख्या वाले देश में सभी को कम दाम में रसोई गैस प्रदान करने के लिए भारत सरकार lpg subsidy देती है l सभी को lpg subsidy मिल सके इसलिए ही Dbtl जैसी स्कीम कि शुरुआत कि गयी I पर लोगो के बैंक अकाउंट आधार से नहीं लिंक होने के कारण सरकार के द्वारा रसोई गैस पर दी जाने वाली lpg subsidy उनके बैंक तक नहीं पहुचती है
ये भी पढ़े - H1B VISA, H1B VISA KYA HOTA HAI ,HOW TO GET H1B VISA-हिंदी में जाने
Lpg की कीमत कैसे तय होती है
भारत में lpg कि कीमत दो चीजो पर निर्भर रहती है पहला US डॉलर और भारतीय रूपये का एक्सचेंज रेट और दूसरा lpg का इंटरनेशनल बेंचमार्क रेट, इन्ही दोनों के भावो में उतार चड़ाव के कारण भारत में रसोई गैस के दामो में अक्सर बदलाब देखने को मिलता है I
Lpg subsidy किसको मिलती है
सालाना 10 लाख से कम आय वाले परिवार को lpg subsidy वाले 12 सिलिंडर मिलते है I इससे ज्यादा सिलिंडर आपको लेने है तो अतिरिक्त सिलिंडरो पर subsidy का लाभ नहीं मिलेगा I
ये भी पढ़े-Kohinoor Diamond-कोहिनूर हीरे का सम्पूर्ण इतिहास हिंदी में जाने
Lpg subsidy amount
lpg subsidy की कीमत प्रत्येक राज्य में अलग अलग निर्धारित होती है जो अक्सर बदलती रहती है Dbtl के तहत Lpg subsidy सीधे उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में ट्रासफर की जाती है I कई बार आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं होने के कारण या आपकी बैंक डिटेल गैस कनेक्शन से जुडी नहीं होने के कारण यह सब्सिडी उपभोक्ता तक नहीं पहुचती है I अगर आप भी जानना चाहते है कि आपकी lpg subsidy
आपके बैंक में जमा हो रही है या कितनी सब्सिडी आ रही है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े I उत्तर प्रदेश राज्य
में दी गयी lpg subsidy amount आप नीचे इमेज में देख सकते है I
lpg subsidy status
आइये स्टेप by स्टेप जानते है कि कैसे अपना lpg
subsidy status check करे –
1-सबसे पहले आपको
अधिकारिक वेबसाइट mylpg.in पर जाना होगाI
2-यहाँ आपको तीन सिलेंडर की इमेज मिलेगी,जिस कंपनी का आपका गैस कनेक्शन है उस कंपनी के सिलेंडर पर क्लिक करिएगा I
3- सिलेंडर पर क्लिक
करते ही नया पेज खुल जाएगा जहा आपको give your feedback online पर क्लिक करना होगा
I
4-क्लिक करते ही नया पेज
खुल जाएगा जहाँ आपको अपनी डिटेल भरनी होगी I
ये भी पढ़े-How aadhar card download I आधार नंबर द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कैस करें
5-डिटेल भरने के बाद
feedback type में complaint चुने और next बटन पर क्लिक करे I
6-next पर क्लिक करते ही आपकी पूरी डिटेल ओपन हो जायेगी (किस माह , कितनी gas subsidy किस तारीख को आयी आदि )
-mylpg.इन वेबसाइट के जरिये वह उपभोक्ता अपनी lpg subsidy give up भी कर सकते है जो आर्थिक
रूप से पूर्ण सक्षम है I
ये भी पढ़े-
Kohinoor Diamond-कोहिनूर हीरे का सम्पूर्ण इतिहास हिंदी में जाने
How aadhar card download I आधार नंबर द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कैस करें
H1B VISA, H1B VISA KYA HOTA HAI ,HOW TO GET H1B VISA-हिंदी में जाने
HOW TO MAKE FACEBOOK AVATAR, FACEBOOK AVATAR कैसे बनाये-हिंदी में जाने
RATION CARD राशन कार्ड कैसे अप्लाई करे
WhatsApp पर कैसे करें सिलेंडर बुकिंग How to book gas through whatsapp
How To Apply Pan Card by Online , New Pan Card Kaise Apply Kare
online driveing licence online driving licence kaise banwaye
2 Comments
Use full information
ReplyDeletethanks
Delete