आपने अक्सर देखा होगा कि
गूगल search में कुछ फेमस लोगो का नाम डालते ही उनका फोटो आदि जानकारी दिखने लगती
है पर जब आप अपना नाम सर्च करते है तब आपके नाम के सभी फेमस लोगो की फोटो आदि
जानकारी मिल जाती है पर आपकी जानकारी नहीं
दिखाई देती I
हाल की में गूगल ने इसी समस्या का समाधान ढूंढते हुए एक नया फीचर लांच किया है जिसको peolpe card नाम दिया है I यह एक तरह का विजिटिंग कार्ड है जिसमे अपनी सभी जानकारी भरनी पड़ती है जो आप गूगल सर्च में अपने बारे में दिखाना चाहते है I
How to Add Name In Google
गूगल का add me to
search फीचर उन लोगो के लिए सबसे अच्छा है जिन्होंने अपना कोई नया बिज़नस
स्ट्रार्ट किया है या जो पहले से ही किसी बिज़नस को कर रहे है और पब्लिक तक अपने और
अपने बिज़नस की जानकारी पहुँचाना चाहते है I
add me to search फीचर में आप अपनी जानकारी मोबाइल से ही दर्ज कर सकते है गूगल ने ये
फीचर अभी कंप्यूटर search में नहीं दिया है I
How to Add Name In Google
आइये स्टेप टू स्टेप जानते है गूगल के add me to search फीचर में अपना विजिटिंग कार्ड कैसे बनाये I
Step 1- सबसे पहले
आपको अपने पर्सनल गूगल अकाउंट (gmail) से गूगल सर्च में लॉग इन करना होगा I
Step 2-गूगल सर्च में add
me to search करिये I
Step 3- add me to
search करते ही नीचे get started का आप्शन आ जायेगा जहाँ क्लिक करना होगा I
step 4 –क्लिक करते ही
एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जहाँ आपको अपनी सभी पर्सनल जानकारी भरनी होगी I जैसे –
नाम –
स्थान –
अपने बारे में –
व्यवसाय –
कार्य –
एजुकेशन –
होमटाउन –
वेबसाइट –
मोबाइल -
Step 5- सभी डिटेल भरने
के बाद नीचे सेव का आप्शन पर क्लिक करके सभी जानकारी सेव हो जायेंगी I
Step 6-सभी डिटेल सेव
होने के बाद आप अपना विजिटिंग कार्ड देख सकते है I
अब जब भी कोई गूगल में
आपके बारे में सर्च करेगा तो आपके द्वारा दी गई यही सारी डिटेल उसको दिखाई देंगी I
0 Comments